नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। घायल की जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुकड़ा निवासी आजम बाइक से सवार होकर गांव लौट रहा था। मंडी क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट नगर के पास ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।