खतौली। बुधवार को थाना क्षेत्र में नागर कॉलोनी के सामने सरकारी अस्पताल के निकट रेड़ी चालक और बुलेट सवार की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के दौरान मौके पर राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। साथ ही घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते दोनों को रेफर कर दिया है। हादसे में बुलेट सवार आलम पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला सराफान, और रेड़ी चालक अनीश पुत्र जहूर घायल हैं। दोनों ओर से कोतवाली मे तहरीर दी गई है।