मुजफ्फरनगर। सड़कों पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने को प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर बुधवार को तहसील सभागार में हुई बैठक में एसडीएम ने मौजूद व्यापारी और अतिक्रमण धारियों को एक जनवरी तक का समय दिया है। उन्होंने कहा कि खुद अतिक्रमण हटा ले वरना जुर्माना वसूला जाएगा।
नगर की सड़कों पर हमेशा जाम लगा रहता है। दिनभर वाहन रेंगते हुए सड़कों से निकलते हैं, जिसका कारण सड़क किनारे हुए अतिक्रमण बताया गया है। महीनों पूर्व प्रशासनिक अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सड़कें पूरी तरह से कब्जा धारियों से मुक्त करा दी थी लेकिन कुछ दिन पूर्व से फिर सड़कों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है। जिससे एक बार फिर नगर में जाम की स्थिति बन गई है। बुधवार को एसडीएम अजीत सिंह राय ने नगर के व्यापारियों और सड़कों पर अतिक्रमण धारियों की तहसील परिसर में बैठक ली, जिसमें उन्होंने व्यापारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि वह अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाए ओर साथ ही दुकान के सामने खड़ी ठैलियों को भी हटवा दें ।अधिकारी ने एक जनवरी तक का समय दिया है। कहा है कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो व्यापारियों से जुर्माना वसूला जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सामान को भी जब्द किया जाएगा।