मुजफ्फरनगर। कस्बे के एक इंटर कालेज में छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। जिसमें एक छात्र घायल हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के छात्रों को थाने बैठा लिया।

संभलहेड़ा निवासी हिमांशु पुत्र रामशरण ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह कस्बे के सनातन धर्म इंटर कालेज में कक्षा दस का छात्र है। हिमांशु का आरोप है कि बुधवार की दोपहर उसकी अपनी कक्षा के ही दूसरे छात्र के साथ मामूली कहासुनी हो गई थी। जिससे नाराज आरोपी छात्र ने फोन करके अपने कई अन्य साथियों को बुला लिया तथा छुट्टी के समय कालेज के बाहर हिमांशु के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी।आरोप है कि हिमांशु के बचाव में आए अन्य छात्रों को भी बुरी तरह से पीटा गया। झगडे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा दोनों पक्षों के छात्रों को थाने ले आई। पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक कोई लिखा पढ़ी नहीं हुई थी।