शामली। बाबरी थानाक्षेत्र में लालूखेड़ी-साल्हाखेड़ी गांव के बीच ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार राज मिस्त्री की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
बाबरी थानाक्षेत्र के गांव हिरनवाड़ा निवासी उस्मान (32) राज मिस्त्री का कार्य करता था। मंगलवार की शाम करीब साढ़े सात बजे वह भौराकलां थानाक्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर में काम करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था। जब वह गांव लालूखेड़ी व साल्हाखेड़ी के बीच पहुंचा तो ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। ट्रैक्टर के पीछे लिंटर डालने वाली मशीन भी लगी थी। टक्कर लगने से उस्मान गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में शामली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर मिले ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया। पुलिस की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के भाई अहसान ने बाबरी थाने पर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।