नई दिल्ली. आईआईटी व देश के अन्य नामी इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा देना अनिवार्य है. इसकी मेरिट लिस्ट व स्कोर के आधार पर ही आईआईटी में एडमिशन मिलता है. बीते कई सालों की तरह 2023 में भी जेईई मेन परीक्षा 2 सत्रों में होगी.

जेईई मेन परीक्षा का पहला सेशन 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी 2023 को होगा (JEE Exam Date). हालांकि इस शेड्यूल को फिलहाल फाइनल न माना जाए. इसमें बदलाव किया जा सकता है. जेईई मेन 2023 परीक्षा की सभी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक की जा सकती है.

1- एनटीए ने जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ा दी है. अब जनरल वर्ग के मेल उम्मीदवारों को 1000 रुपये और फीमेल्स को 800 रुपये जमा करने होंगे.

2- जेईई मेन 2023 परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता में भी बदलाव किया गया है. अब NIT, IIIT और CFTI में एडमिशन के लिए फिर से 75% क्राइटेरिया को अनिवार्य कर दिया गया है.

3- देशभर में स्थित परीक्षा केंद्रों की संख्या को कम कर दिया गया है. जेईई मेन 2023 परीक्षा भारत में स्थित 399 सेंटर्स पर होगी.

4- जेईई मेन 2023 एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय उम्मीदवारों को अपने अभिभावकों का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अनिवार्य रूप से देनी होगी.

5- तमिल नाडु स्टेट बोर्ड ने 2021 में कक्षा 10वीं के स्टूडेंट्स की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी. इसलिए एनटीए ने तमिल नाडु स्टेट बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से 2021 में पास स्टूडेंट्स के लिए रिजल्ट मोड फील्ड को डिसेबल कर दिया है.