नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला कांड में एक और नया खुलासा हुआ है. अब यहां एक और दावा किया जा रहा है. एक्सीडेंट से पहले मृतक लड़की और उसकी दोस्त रोहिणी के एक होटल से लड़-झगड़ कर निकली थे. होटल के स्टाफ ने दावा किया कि मृतक लड़की ने दो कमरे बुक किए थे और उसका सहेली के साथ होटल में ही झगड़ा भी हुआ. जब झगड़ा हुआ तो मैनेजर नें इन दोनों को नीचे भेज दिया था, लेकिन मामला यहां भी शांत नहीं हुआ और वे दोनों नीचे जाकर भी लड़ने लगीं, तभी आस-पड़ोस वालों ने उन्हें रोका, जिसके बाद वे दोनों एक ही स्कूटी पर बैठकर चली गईं. दोनों का स्कूटी से जाते हुए CCTV फुटेज भी सामने आया है.

कंझावला कांड की मृतका की कहानी: परिवार की जिम्मेदारियों के लिए दसवीं में पढ़ाई छोड़ी, पार्टियों में किया काम; यह सपना रह गया अधूरा

होटल के मैनेजर ने दावा किया है कि लड़की ने होटल का कमरा नंबर 104 बुक कराया था. दोनों ने कुछ देर बाद लड़ना-झगड़ना शुरू कर दिया था. नाइट शिफ्ट के स्टाफ ने रोकने की कोशिश की थी और मैनेजर ने उन दोनों को नीचे जाने को कह दिया था. नीचे भी दोनों ने लड़ना नहीं छोड़ा, दोनों एक-दूसरे को गालियां दे रही थीं. आस-पड़ोस के लोग भी यहां इक्कठा हो गए थे और दोनों को रोकने की कोशिश की तो वे दोनों कुछ देर में स्कूटी पर सवार होकर निकल गईं थीं.

गौरतलब है कि कंझावला कांड में 20 साल की स्कूटी सवार युवती को कार ने टक्कर मार दी थी और उसके बाद 12 किमी तक उसे घसीटा गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. रगड़ के वजह से उसके कपड़े फट गए थे यहां तक कि उसकी हड्डियां भी दिखने लगी थी. उसकी डेड बॉडी नग्न अवस्था में और पूरी तरह से कुचली हुई कंझावला के सड़क पर पाई गई थी.