नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई कि ऋषभ पंत जल्द ही कार दुर्घटना में लगी चोटों से उबर जाएंगे और वापसी करेंगे. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार को एनएच-58 पर गाड़ी चलाते समय अपनी कार से नियंत्रण खो देने के कारण भयानक दुर्घटना का शिकार हो गए. फिलहाल मैक्स देहरादून में उनका सिर, पीठ, घुटने और टखने की चोटों का इलाज चल रहा है.
सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, बस इतना ही कह सकता हूं. आप जानते हैं कि जीवन में चीजें होती रहती हैं और आपको आगे बढ़ने की जरूरत है, इसलिए उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे और वापसी की राह पर लौटेंगे.’
ऋषभ पंत के मुख्य रूप से घुटने और टखने में लगी चोटों के कारण कम से कम छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहने की संभावना है. दिल्ली कैपिटल्स का क्रिकेट निदेशक बनने जा रहे भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि कतर ने फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करके उल्लेखनीय काम किया है.
गांगुली ने कहा, ‘आप जानते हैं कि मैं फुटबॉल को करीब से देखता हूं और मैं इसे थोड़ा बहुत समझता भी हूं. मैंने भले ही क्रिकेट खेला हो लेकिन मैं इस खेल को थोड़ा बहुत समझता हूं. मुझे लगता है कि मैंने अपने जीवन में यह सबसे अच्छा फुटबॉल वर्ल्ड कप देखा है. रूस बहुत अच्छा था और मुझे लगता है कि कतर की फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करने को लेकर बहुत आलोचना हुई थी लेकिन मुझे लगता है कि वे इसे अलग स्तर पर ले गए. मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही सफल विश्व कप रहा है.’
सौरव गांगुली ने फ्रांस के फारवर्ड काइलियान एमबापे की जमकर तारीफ की जिन्होंने फाइनल में चार गोल दागे लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, ‘एमबापे सोने की तरह खरे हैं और मुझे लगता है कि शायद वह विश्व कप फाइनल के बाद से सोए नहीं होंगे क्योंकि विश्व कप में बहुत कम होता है कि आप चार गोल करें और फिर भी हार जाएं. उनके साथ ऐसा ही हुआ.’