मुजफ्फरनगर। शुगर मिल के समीप ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने से ट्रैक्टर पर बैठा किसान नीचे गिर गया जिससे ट्रक से कुचल गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव सोहजनी तगान निवासी करीब 53 वर्षीय मनोज पुत्र धनप्रकाश इंडस्ट्रियल एरिया बेगराजपुर मे स्थित चक्रधर कैमिकल फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बुधवार सुबह सवेरे करीब 4 बजे वह अपनी ड्यूटी समाप्त कर मंसूरपुर शुगर मिल में गन्ने लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार हो गया। ट्रैक्टर ट्रॉली जैसे ही हाईवे पर मिल रोड के सामने पहुंची तो एक ट्रक की ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। अचानक हुई भिड़ंत से ट्रैक्टर पर बैठा मनोज संतुलन बिगड़ जाने से सड़क पर गिरा और ट्रक के पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और मनोज को बेगराजपुर मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उधर मनोज की मौत की सूचना पाकर परिजनों में बुरी तरह कोहराम मचा रहा।