खतौली। गांव खानपुर में गन्ना क्रय केंद्र को लेकर पिछले एक पखवाड़े से चल रहा किसानों का धरना बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया। आश्वासन दिया गया कि आगामी एक महीने में तौल सेंटर चालू करा दिया जाएगा।
खतौली विधानसभा उपचुनाव से पहले गाव खानपुर सहित आसपास के ग्रामीणों की मांग पर गन्ना क्रय केंद्र शुरू कराया गया था। चुनाव समाप्ति के बाद यह तौल सेंटर को उखाड़ने के लिए शुगर मिल की टीम पहुंची, जिसका ग्रामीणों के साथ ही रालोद और भाकियू नेताओं ने विरोध किया था। तभी से तोल सेंटर पर किसानों के साथ भाकियू नेता भारतवीर आर्य, प्रवेंद्र ढाका, सत्येंद्र चैहान, विदेश मोतला अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे है।
बृहस्पतिवार को जिला गन्ना अधिकारी डॉ आरडी द्विवेदी, एसडीएम जीतसिंह राय, सीओ खतौली रवि शंकर, मिल जीएम केन कुलदीप राठी, एके सिंह किसानों के बीच पहुंचे। सभी अधिकारियों को धरने पर बैठा लिया गया। भाकियू नेताआें और किसानों से वार्ता करने के बाद जिला गन्ना अधिकारी डॉ आरडी द्विवेदी ने आश्वासन दिया कि गन्ना क्रय केंद्र मिल नही उखाड़ेगा। यह क्रय केंद्र आगामी एक महीने में चालू करा दिया जाएगा। तब तक किसान आसपास बने गन्ना क्रय केंद्र पर अपना गन्ना तुलवा सकते है। अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया। धरने पर प्रवेंद्र ढाका, सतेंद्र चैहान, अमित राठी, विदेश मोतला, भारतवीर आर्य, शोबी गुर्जर, अंकुश प्रधान, सचिन, सुमित, अनिल प्रधान सहित अन्य भाकियू नेता व किसान उपस्थित रहे।