मुजफ्फरनगर। कोरोना के चलते रविवार की साप्ताहिक बंदी प्रदेशभर में समाप्त होने के आदेश जारी होने पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने भी रविवार को कोरोना लॉकडाउन से छूट दे दी है। उन्होंने अपने आदेश में कहा कि मास्क और दो गज की दूरी की अनिवार्यता बनी रहेगी।

जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने अपने आदेशों में कहा कि शासन ने 22 अगस्त के रविवार के दिन से कोरोना के चलते रविवार को लगने वाला साप्ताहिक कोरोना लॉक डाउन समाप्त कर दिया है। अब प्रत्येक सोमवार से रविवार को सात दिन सुबह छह बजे से रात्रि दस बजे तक लोगों के लिए मास्क और दो गज की दूरी अनिवार्य की गई है। साथ ही हाथ साफ करने के लिए सेनिटाइजर का प्रयोग भी अनिवार्य रूप से जारी रहेगा।

इसी शर्त के साथ जिले में भी रविवार को सामान्य गतिविधि अनुमन्य कर दी गई हैं। हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि दस बजे से सुबह छह बजे तक अभी जारी रहेगा। डीएम ने अपने आदेश में कहा कि कोरोना काल से पूर्व बाजार में जिन दिन साप्ताहिक बंदी हुआ करती थी वह यथावत लागू रहेगी। डीएम के आदेश के बाद अब शहर का बाजार मंगलवार को साप्ताहिक अवकाश के दिन और नईमंडी इलाके का बाजार रविवार को बंद रहा करेगा।