पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। अपने भाई के साथ उत्तराखंड के रुड़की मे एसएसपी का पेपर देने जा रही छात्रा की दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बाइक से गिर जाने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव कछौली निवासी 26 वर्षीय दीपा अपने छोटे भाई आशीष कुमार के साथ बाइक से रुड़की में एसएससी का पेपर देने जा रही थी। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर झिलमिल होटल के पास अचानक दीपा बाइक से गिर गई। सिर में चोट लग जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल छात्रा को पुरकाजी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन और ग्रामीण पुरकाजी पीएचसी पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।