मुजफ्फरनगर शहर में कोतवाली क्षेत्र में सट्टे का संचालन किया जा रहा था। एसएसपी विनीत जायसवाल ने जांच कराई तो पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली। सट़्टे को संरक्षण देने के आरोप में शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र को लाइन हाजिर किया गया, जबकि वहलना चौकी प्रभारी कौशल गुप्ता और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही लापरवाही बरतने पर थाना सिखेड़ा और भौराकंला प्रभारियों को भी लाइन हाजिर किया हैं।
एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सद्व्यवहार, अवैध धंधों की रोकथाम, फरियादी की समस्या के तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए हैं। तीन थाना क्षेत्रों में आदेश का पालन न होने पर एसएसपी ने कार्रवाई की हैं। कुछ दिन पहले शहर कोतवाली की वहलना पुलिस चौकी के गांव सूजडू में शहजाद द्वारा सट्टे का धंधा करने की शिकायत मिली थी।
एएसपी आयुष विक्रम सिंह ने जांच की तो वहलना चौकी प्रभारी कौशल गुप्ता, दीवान जितेंद्र त्यागी व सिपाही हिमांशु का आरोपी को संरक्षण मिलना पाया गया। एएसपी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने तीनों का निलंबित कर दिया। साथ ही शहर कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्र की भूमिका भी संदिग्ध मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया।
इसके अलावा थाना सिखेड़ा प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को शराब ठेके के सेल्समैन के साथ दरोगा अशोक भारद्वाज द्वारा अभद्रता और मारपीट के मामले में नैतिक तौर पर जिम्मेदार मानते हुए लाइन हाजिर किया है। सेल्समैन से मारपीट की वीडियो वायरल हुआ था। एसएसपी ने दरोगा अशोक भारद्वाज को मंगलवार रात ही निलंबित कर दिया था। बताया गया कि भौराकलां थाना प्रभारी नवीन भाटी की लापरवाही और शिकायतें मिल रही थी। इसी के चलते उन्हें भी लाइन हाजिर किया गया।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह को शहर कोतवाली प्रभारी, मंसूरपुर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत को नई मंडी कोतवाली प्रभारी, अपराध शाखा से धर्मेंद्र कुमार को प्रभारी थाना सिखेड़ा, पुलिस लाइन से रोजंत त्यागी को प्रभारी थाना मंसूरपुर, स्वाट सेल से सुनील शर्मा को प्रभारी थाना रामराज और रामराज से थाना प्रभारी अक्षय शर्मा को थाना भौराकलां का प्रभारी बनाया है।
एसएसपी विनीत जायसवाल के छह माह के कार्यकाल की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। एक सप्ताह पहले ही मीरापुर थाने की बीआईटी पुलिस चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को एक ट्रक रोकने पर निलंबित किया था। अब से पहले एसएसपी अभिषेक यादव ने महिला थाना प्रभारी सहित 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था।
किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध धंधा होता है तो उसके लिए प्रभारी को भी नैतिक तौर पर जिम्मेदार माना जाएगा। लापरवाही और फरियादियों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। – विनीत जायसवाल, एसएसपी