मुजफ्फरनगर। भारत सरकार की एडिप योजनार्न्तगत जनपद के दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण दिनांक 14 जनवरी को राजकीय इण्टर कालेज के मैदान में राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मन्त्रालय, भारत सरकार डा0 संजीव बालियान की अध्यक्षता में किया जायेगा। उपरोक्त वितरण शिविर के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एलिम्किं एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।
वितरण शिविर आयोजन हेतु शिवेन्द्र कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण, मुजफ्फरनगर को नोडल अधिकारी नामित किया गया। पीने के पानी हेतु प्रत्येक विकास खण्ड से तीन कैम्पर सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा व्यवस्था की जायेगी। शिविर में पानी की व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा की जायेगी एवं खाने की व्यवस्था एलिम्कि द्वारा की जायेगी। शिविर में खाने की व्यवस्था जिला पूर्ति अधिकारी की देखरेख में होगी एवं गुणवत्ता की जांच फूड अधिकरी करेंगे।
समस्त खण्ड विकास अधिकारी/ जिला पूर्ति अधिकारी/एलिम्कि/फूड अधिकारी, शिविर में चिकित्सकीय सुविधा हेतु डाक्टरों की दो टीम एवं पर्याप्त संख्या में एम्बुलेन्स की व्यवस्था मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा की जायेगी।मुख्य चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर, शिविर में लाभार्थियों विकास खण्ड से शिविर स्थल तक लाने/ले जाने हेतु बस एवं ट्राइसाइकिल्स हेतु ट्रकों की व्यवस्था सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा किया जायेगा। जिसका भुगतान एलिम्कि द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक बस में दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी /एक सचिव/सभी बसों को एस्कार्ट करके संबंधित विकास खण्ड के दो ए0डी0ओ0 लेकर आयेंगे।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी खाता संख्या एलिम्कि के अधिकारियों को उपलब्ध करा दें’ ’विकास खण्ड-चरथावल, बघरा, खतौली, बुढाना एवं शाहपुर ,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी/एलिम्का/समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ सहायक विकास अधिकारी (स0क0) की डयूटी लगायी जायेगी ताकि लाभार्थियों को शिविर स्थल तक लाने एवं विकास खण्ड तक वापस ले जाने की जिम्मेदारी होगी। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (स0क0), शिविर स्थल की साफ सफाई एवं मोबाईल टायलेट हेतु जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को निर्देशित किया गया है।अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर), शिविर स्थल में 18 काउन्टर होंगे, जिनमें प्रत्येक विकास खण्ड से तीन कार्मिक एवं एक सुरक्ष बल उपस्थित रहेगा।
इस कार्य हेतु प्रत्येक विकास खण्ड से 5 सफाई’ ’कर्मियों की व्यवस्था सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं एक सुरक्षा बल की व्यवस्था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की जायेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/समस्त खण्ड विकास अधिकारी, शिविर में उपलब्ध उपकरणों की सुरक्षा हेतु दो गार्ड की व्यवस्था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा की जायेगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, शिविर में आने वाले लगभग 2600 दिव्यांगजनों हेतु यातयात की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक (यातायात) मुजफ्फरनगर द्वारा की जायेगा।,शिविर में फायर सेफ्टी की व्यवस्था जिला अग्नि शमन अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा की जायेगी।
जिला कमाण्डेन्ट एन0सी0सी0/जिला अग्नि शमन अधिकारी, उपकरण वितरण शिविर के सुचारू संचालन हेतु 50 वालन्टियर (फुल ड्रेस) की’ ’आवश्यकता होगी। 50 वालन्टियर की व्यवस्था जिला कमाण्डेन्ट, एन.सी.सी. द्वारा की जायेगी।जिला कमाण्डेन्ट, एन.सी.सी. ,उपकरण वितरण शिविर में दिव्यांगजनों के दिये जाने वाले लंच पैकेट की जांच खाद्य निरीक्षक द्वारा की जायेगी। चिकित्सा एवं खाद्य निरीक्षक, शिविर में टेन्ट, कुर्सी, स्टेज एवं डेकोरेशन, बैनर, निमन्त्रण पत्र आदि की व्यवस्था एलिम्कि के अधिकारियों द्वारा की जायेगी। एलिम्कि, .उपकरण वितरण शिविर का प्रचार प्रसार की व्यवस्था जिला सूचना अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा की जायेगी। प्रचार प्रसार की सूचना श्री एस0के0 रथ, सहायक प्रबन्धक, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोबाइल नम्बर 8287122505 द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी’ ’एलिम्को /जिला सूचना अधिकारी, सहायक उपकरणों का रखरखाव प्रधानाचार्य, राजकीय इण्टर कालेज, मुजफ्फरनगर द्वारा किया जायेगा।
’बैठक के अन्त में जिलाधिकारी द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि सभी अधिकारी अपना-अपना कार्य समय से पूर्ण करायें।