रटौल। ग्राम ढिकौली के ग्रामीणों ने सोमवार को शौर्य के हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कैंडल मार्च भी निकाला।
ढिकौली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि फखरपुर गांव के शौर्य की 15 दिसंबर को फखरपुर गांव में ट्यूशन से घर लौटते समय अपहरण कर हत्या कर दी गई थी। उसका शव कई दिन बाद बरामद किया गया था। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को जेल भेज दिया था। जिसमें पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। सोमवार को जन कल्याण समिति के बैनर तले शौर्य के नाना जयसिंद्र सिंह, प्रधान संदीप ढाका व अन्य ग्रामीणों ने हत्यारोपियों को फांसी की सजा दी जाने की मांग की। इस मौके पर रामवीर सिंह, सचिन, मोनू, अंकित, राजन, सलीम, पिंटू, नितिन, अतुल ढाका, लव, कुश, चिंटू एवं मुनेश आदि मौजूद रहे।