मुजफ्फरनगर। एसएसपी ने मंगलवार देर रात कई चौकी प्रभारियों के तबादले किए हैं। शाहपुर थाने के एसएसआई को वहलना चौकी प्रभारी बनाया है। इसके अलावा अन्य कई चौकी प्रभारियों के भी तबादले किए हैं।

एसएसपी ने शाहपुर थानाक्षेत्र की हरसौली पुलिस चौकी से दारोगा सत्यवीर अत्री को हटाकर कस्बा शाहपुर पुलिस चौकी इंचार्ज बनाया है। उनके स्थान पर दारोगा मोहित तेवतिया को हरसौली चौकी प्रभारी बनाया गया है। शाहपुर थाने से एसएसआई विष्णु गौतम को शहर कोतवाली क्षेत्र की वहलना चौकी प्रभारी, जानसठ थाने में तैनात दारोगा राहुल कुमार को मीरापुर थाने की बीआइटी पुलिस चौकी प्रभारी बनाया है। दारोगा नरेश सिंह को शाहपुर थाने रतनपुरी थाना भेजा गया है। दारोगा सर्वेश शर्मा को मीरापुर कस्बा चौकी प्रभारी, आनंद कुमार को थाना रतनपुरी से एसएसआई थाना शाहपुर, मुकेश कुमार को चरथावल से थाना जानसठ, जबर सिंह को शाहपुर से थाना चरथावल भेजा गया है।