मुजफ्फरनगर। बुढाना की ब्लॉक प्रमुख पाल्लो देवी के वित्तीय अधिकार सीज होने के मामले में रालोद के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम चंद्रभूषण सिंह से मुलाकात की। रालोद नेताओं का कहना है कि पूरे मामले को गलत मोड़ दिया जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख ने किसी भी कार्य में अनियमितता नहीं की है।

रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, संगठन सचिव अजीत राठी शुक्रवार रात डीएम कैंप कार्यालय पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख का पक्ष रखा गया है। उनके किसी भी कार्य में अनियमितता नहीं है। गलत शिकायत और शासन को भ्रमित कर यह कार्रवाई कराई गई है। डीएम से दोबारा से मामले की जांच और विचार करने की मांग रखी गई है। बातचीत सकारात्मक रही है।