मुजफ्फरनगर। प्रदेश के पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र सिंह के बयान पर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि वे सत्ता के नशे चूर होकर गलत बयानबाजी ना करें।
बागपत जिले के गांव रमाला में शुक्रवार को किसान संवाद में पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने बयान दिया था कि सिसौली में तालिबानियों की तर्ज पर बंदूकधारियों का पहरा है। इस बयान पर शनिवार को भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने नाराजगी जाहिर की है।
चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि सत्ता के नशे में चूर होकर सरकार के मंत्री इस तरह की बयानबाजी ना करें। क्षेत्र में वैसे ही तनाव व्याप्त है, आगे और इस तनाव को हवा ना दें। इससे क्षेत्र में माहौल बिगड़ने की आशंका हो सकती हैं।
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र चौधरी दो बार सिसौली आ चुके हैं और एक बार हम लखनऊ में जाकर उनसे मिल चुके हैं, अगर उन्हें सिसौली तालिबान लगता है तो फिर सिसौली क्यों आए थे और क्यों हमें लखनऊ बुलाया था। भूपेंद्र चौधरी सरकार में रहते हुए एक सम्मानित मंत्री हैं, उन्हें अपने बयान वापस लेनी चाहिए और अपने बयान पर खेद व्यक्त करना चाहिए।