मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थानाक्षेत्र के श्यामविहार निवासी अभिजीत शनिवार देर रात अपने साथी जय के साथ भोपा रोड पर बाइक पर जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे से उतरा तो तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में अभिजीत और उसका साथी घायल हो गए।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने अभिजीत को मृत घोषित कर दिया। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घायल जय का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।