मुजफ्फरनगर। शहर की जनता को मंडी में भव्य पार्क मिल गया है। लोकार्पण पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि इस तरह के पार्क शहर की आवश्यकता है, यह प्रयास सराहनीय है।
नई मंडी में रेलवे लाइन की बराबर का नाला अब भव्य और दिव्य पार्क के रूप में तब्दील हो चुका है। सभासद विपुल भटनागर के प्रयास से बने पार्क का लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और निवर्तमान चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने किया। बालियान ने कहा कि इस तरह के पार्क हमारे शहर की शान है। हम यह प्रयास करेंगे कि इस तरह के पार्क शहर में अन्य स्थानों पर भी बनाए जाएं, जहां लोग अपने परिवार के साथ कुछ पल बीता सकें और उन्हें अच्छा लगे।

इस पार्क में दांडी मार्च, म्हारा मुजफ्फरनगर, जानवरों के स्टेच्यू, शिव परिवार अलग ही छाप छोड़ रहे हैं। यहां अनुज स्वरूप बंसल, राजेश भाटिया एवं पराग माहेश्वरी ने पार्क में लाईिटंग एवं पौधारोपण का कार्य कराया। शिव परिवार में भीम कंसल, सतीश गोयल, राकेश बिंदल, मनमोहन जैन, अजय जिंदल, रविंद्र सिंघल, नीरज केडिया, पदमाक्ष, आकाश बंसल, दिनेश गर्ग का सहयोग रहा। म्हारा मुजफ्फरनगर एसएस एंटर प्राइजेज के अनन्य गर्ग, डॉ दीप्ति ने बनवाया। डांडी मार्च में संजय गुप्ता ने सहयोग किया। इनके अलावा उमेश गोयल, कुशपुरी, अजय मित्तल, राजीव गोयल, निखिल छाबड़ा, आकाश बंसल, पवन गोयल, मनीष भाटिया का मुख्य सहयोग रहा।