मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने एक दंपती को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया। कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कूकड़ा अमित विहार निवासी बबलू व उसकी पत्नी सोमवती को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो किलो गांवा और गांजा की 52 पुड़िया (260 ग्राम ) बरामद की। गांजा बेचकर कमाए 41900 रुपये भी बरामद किए। दोनों को नाला रोड से पकड़ा गया। एक इलेक्ट्रानिक कांटा व एक स्टेपलर भी बरामद हुआ है। दोनों का मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लकड़संधा निवासी नकुल ने शहर कोतवाली में मुकदमा लिखाया कि उसके पिता अशोक होमगार्ड है। उनकी ड्यूटी पुलिस कार्यालय में चल रही हैं। उसके पिता शाम के समय ड्यूटी से साइकिल द्वारा आ रहे थे। चरथावल मार्ग बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गए। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाने में रामधन ने तहरीर देकर कहा कि उसका मकान सिखेड़ा क्षेत्र निवासी महिला कविंद्र ने यह कहकर किराये पर लिया था कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और वह बेघर है। उसे घर में रहने दिया जाए बाद में घर खाली कर दिया जाएगा। घर तो खाली ही नहीं बल्कि घर में चोरी कर ली। चोरी के बारे में पूछने पर झगड़ा किया। महिला के परिचित ने उनके बेटे पर फायर किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।