भोपा (मुजफ्फरनगर)। मेरठ के हस्तिनापुर और बिजनौर के साथ ही तीर्थ नगरी शुकतीर्थ को भी रेलवे लाइन से जोड़े जाने की तैयारी चल रही है। दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव की बैठक में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने यह मांग रखी।

शनिवार को केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव की ओर दिल्ली में बैठक आयोजित की गई। इसमें शामिल हुए मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ने बताया कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने आश्वासन दिया है कि हस्तिनापुर से बिजनौर तक ट्रेन चलाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। शुकतीर्थ नगरी को भी रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि रेल मंत्री को राजरानी ट्रेन को मुजफ्फरनगर से चलाने, नौचंदी एक्सप्रेस में थर्ड एसी का पोस्ट जोड़ने का भी प्रस्ताव दिया गया हैं। बैठक में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, मंत्री दिनेश खटीक, बिजनौर के जिला पंचायत अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह आदि भी मौजूद रहे।