बागपत। शहर के देशराज मोहल्ले में पकौड़े तलते हुए गैस सिलिंडर लीक होने से सिपाही के मकान में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास में सिपाही की पत्नी व साली भी सिर के पास से झुलस गई। वहां शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने आग बुझाई।
पुराने कस्बे में सुभाष गेट के सामने देशराज मोहल्ला में मनोज चौहान का मकान है। उस मकान में सिपाही सतबीर का परिवार किराये पर रहते हैं। इस समय वे गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं। सतबीर ड्यूटी पर गाजियाबाद गए हुए थे और घर में रविवार सुबह को उनकी पत्नी काजल, साली मनीषा, पांच साल की बेटी रिया और साढ़े तीन साल का बेटा देविश मौजूद थे।
उनकी पत्नी काजल गैस पर पकौड़े तल रही थी तो अचानक सिलिंडर से गैस लीक होने पर आग लग गई। वहां से रिया और देविश को बाहर निकाल दिया और काजल व मनीषा ने आग बुझाने का प्रयास किया तो वह दोनों सिर के पास से हलकी झुलस गई। आग बढ़ती देखकर उन्होंने शोर मचाया तो पड़ोस के लोग वहां पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। वहां फायरब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई, लेकिन उससे पहले ही लोगों ने आग बुझा दी। आग से एक कमरे में रखे फ्रीज, टीवी, गैस, बेड, अलमारी समेत एक लाख से ज्यादा का सामान जल गया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गैस लीक होने से मकान में आग लग गई थी। जहां काफी सामान जल गया है।