हाथरस. सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंघर्र निवासी एक छात्र को कोचिंग जाने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौत हो गई। परिजनों ने शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया।

कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंघर्र निवासी अजीत तोमर (16) पुत्र मनोज तोमर कक्षा दसवीं का छात्र है। शनिवार को वह स्कूटी से अलीगढ़ कोचिंग करने जा रहा था। जैसे वह गांव के निकट पहुंचा एक अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन उपचार के लिए अलीगढ़ ले जा रहे थे तभी अजीत ने दम तोड़ दिया। अजीत की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम शव का बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कोतवाली सासनी में अजरोई के निकट एक मैक्स गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार रिंकू निवासी डोरी नगर अलीगढ़ घायल हो गया। वह बाइक से अपनी बहन के यहां गांव अमरपुर घना जा रहा था। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।