शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार की प्रदेश भर के सभी जिलों में मासिक बैठक हुई। शहर में हुई बैठक में प्रदेशाध्यक्ष घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ईमानदारी से टैक्स की अदायगी करते हुए भी व्यापारियों को भ्रष्ट अधिकारियों ने उत्पीड़न की मंशा से छेड़ा तो व्यापारी भी उनका बाजारों में ही घेराव करके सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेंगे।

नगर पालिका परिषद सभागार में नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में घनश्यामदास गर्ग ने कहा कि यदि व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं होगा। अब व्यापारी जाग उठा है। उन्होंने बाट माप तौल विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न पर कहा कि यदि व्यापारी एकजुट रहेगा, तो कोई भी विभाग का अधिकारी उत्पीड़न नहीं कर पाएगा।

बैठक में विद्युत दरों में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि यदि ऐसा हुआ तो व्यापार मंडल बढ़ी विद्युत दरों के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगा। नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि शीघ्र ही शामली नगर के सभी 40 सेक्टरों के अध्यक्ष व महामंत्री तथा सभी सेक्टरों में कार्यकारिणी गठित कर घोषणा की जाएगी। बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष चंद धीमान, महिला प्रदेश संगठन मंत्री शशि अरोरा ,जिला अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह, नगर अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, नगर महामंत्री रवि संगल, राजेश सिंघल जिला महामंत्री, प्रदीप संगल जिला संगठन महामंत्री स्नेहलता गर्ग, रश्मि गर्ग, प्रदेश मंत्री महिला कविता संगल, पवन गोयल ,मनोज मित्तल, ऋषभ जैन, प्रवीण कुमार, विनोद शास्त्री, शिवांक गर्ग, मनोज मित्तल आदि व्यापारी मौजूद रहे।