मुजफ्फरनगर। बागपत औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले दो लोगों से हुई लूट मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटी गई नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
मुजफ्फरनगर के सिकंदरपुर निवासी राहुल और खतौली निवासी पंकज बागपत औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में नौकरी करते है। रविवार देरशाम दोनों गौरीपुर मोड़ के एक होटल पर खाना खाने के लिए आए थे। खाना खाने के बाद जैसे ही वे दोनों फैक्ट्री के लिए चले, तो बाइक सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद तमंचों के बल पर राहुल से 3500 रुपये की नकदी और दो मोबाइल फोन व पंकज से एक मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों युवकों की पिटाई भी की। इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाशों के फरार होते ही पीड़ितों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई। बाद में पुलिस ने चारों बदमाशों को लूटी नकदी और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा और घटना में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश निवाड़ा गांव के रहने वाले जावेद, सलीम, सुल्तान और फहीम है।