नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरू के दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान 13 जनवरी को ही किया जा चुका है. टेस्ट मैच के लिए टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के नेतृत्व में खिलाड़ियों का चयन किया गया है. हालांकि, एक तूफानी बल्लेबाज ऐसा भी है जिसे उम्मीद थी कि उसे भी इस टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा लेकिन उसे निराशा हाथ लगी है. हम बात कर रहे हैं रणजी ट्रॉफी के मैचों में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी फैलाने वाले सरफराज खान के बारे में.
सरफराज खान ने टीम में नहीं चुने जाने पर दुख प्रकट किया है और कहा कि उन्हें चयनकर्ता ने कहा था कि तुम्हारे अच्छे दिन आएंगे और जल्द आएंगे. लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली.
एक इंटरव्यू में सरफराज खान ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने उन्हें कहा था कि इंतजार करो तुम्हारा समय जल्द आएगा. सरफराज खान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैचों के लिए नहीं चुने जाने पर नाराजगी व्यक्त की है. सरफराज खान की जगह सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.
सरफराज खान ने कहा कि टीम के ऐलान के बाद मैं अकेला हो गया था और मैं खूब रोया था, क्योंकि कहने के बाद भी मेरा चयन नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि मुंबई के होटल में भी चेतन शर्मा से उनकी मुलाकात हुई थी. इस दौरान भी चेतन शर्मा ने उनसे कहा था कि निराश न हों आपको मौका मिलेगा.
सरफराज खान ने कहा कि चेतन शर्मा से हुई इस मुलाकात के बाद भी उन्होंने एक शानदार पारी खेली, लेकिन फिर भी उन्हें मौका नहीं मिला. सरफराज खान ने 36 फर्स्ट क्लास मैचों में 80.47 की औसत से 3380 बनाए हैं.