शाहजहांपुर. शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में दिल दहला देने वाला वारदात हुई है। यहां एक युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके हाथ-पैर काट डाले। राहगारों ने उसे सड़क पर तड़पता देखा तो उनके रोंगेट खड़े हो गए। जानकारी मिलने पर परिजन युवक को अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

गांव बिलंदापुर निवासी 23 वर्षीय आशाराम उर्फ आशीष कुमार मंगलवार शाम को सास और बड़ी साली को लेकर ससुराल जा रहा था। रास्ते में उसे कुछ लोगों ने घेर लिया। हमलावरों ने धारदार हथियारों से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसका एक हाथ और एक पैर काट डाला। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

आशीष के भाई सूरज ने बताया कि आशीष की पत्नी कुसुमा देवी छह माह से मायके में रह रही हैं। आशीष की शादी बंडा के गांव ररूआ से तीन साल पहले हुई थी। मंगलवार को आशीष की सास और बड़ी साली प्रीति देवी घर आईं थीं। दोनों ने कुसुमा को विदा करने की बात कही और आशीष को बाइक से गांव ररूआ चलने को कहा।

आशीष शाम सात बजे दोनों को लेकर ररूआ जा रहा था। गांव बिलंदापुर से छह किमी दूर गांव बालेमऊ भट्ठे के पास कुछ लोगों ने आशीष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उसका एक हाथ और एक पैर काट दिया गया। शरीर पर अन्य जगह भी गहरे घाव हो गए। घटना के बाद आशीष की साली और सास मौके से चली गईं।

रास्ते से लोग निकले तो गंभीर घायल आशीष ने घर खबर करने को कहा। सूचना पर परिजन पहुंचे और आशीष को लेकर इलाज के लिए शाहजहांपुर जा रहे थे। रास्ते में आशीष की मौत हो गई। आशीष ने मौत से पूर्व वीडियो में घटना के सास और साली को जिम्मेदार बताया है। एसपी एस आनंद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।