मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर से सहारनपुर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं।
वहीं चालक बस को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। यह हादसा थाना छपार क्षेत्र के रामपुर तिराहे के पास सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुआ है।
थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर छपार की तरफ से मुजफ्फरनगर जा रहे थे। काफी प्रयासों के बाद भी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं। दोनों युवकों की उम्र तीस-पैतीस वर्ष है। संभवत: दोनों युवक कहीं पर नौकरी करते थे।