मुजफ्फरनगर में रतनपुरी क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में रालोद विधायक मदन भैया और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ताओं की गाड़ी में शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। कार्यक्रम के दौरान मामले की जानकारी हुई। इसके बाद आसपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहीं तोड़फोड़ के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से दलित समाज के लोगों में रोष फैल गया। गांव के कुछ अनुसूचित जाति के परिवारों ने पलायन की चेतावनी दे डाली।
बताया गया कि शुक्रवार को विधायक मदन भैया और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर भूपखेड़ी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। पार्किंग से सभा थोड़ी दूर हो रही थी। वहीं कार्यक्रम के दौरान ही असामाजिक तत्वों ने आसपा कार्यकर्ताओं की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। विधायक और आसपा अध्यक्ष के जाने के बाद मामले की जानकारी कार्यकर्ताओं को हुई। भीम आर्मी और आसपा कार्यकर्ताओं ने रतनपुरी थाने पहुंचकर नाराजगी जताई।
भीम आर्मी कार्यकर्ताओं एवं आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में हुई तोड़फोड़ के आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से नाराज अनुसूचित समाज के लोगों में शनिवार को रोष फैल गया। गांव के कुछ अनुसूचित जाति के परिवारों ने पलायन की चेतावनी दे डाली। पलायन करने की सूचना पर सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और परिवारों से बातचीत की।
सीओ विनय कुमार गौतम ने पलायन करने जा रही महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने का पूर्ण आश्वासन दिया। गांव में निवास कर रहे सभी परिवारों की सुरक्षा का भी पूर्ण भरोसा दिलाया। पुलिस अधिकारी अनुसूचित जाति के परिवारों को समझाने में जुटे हैं।