उत्तर प्रदेश के बड़ौत में जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के मैदान पर दो छात्रों द्वारा एक छात्र की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उधर वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है।

सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो 13 सेकंड का है, जिसमें दो स्कूली छात्र जनता वैदिक डिग्री कॉलेज के मैदान पर एक छात्र को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं। पिटाई के दौरान छात्र मारपीट से बचने का भी प्रयास कर रहा है। लेकिन दोनों छात्र उस पर लात-घुसो से तेजी से वार करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपी छात्रों की तलाश में जुट गई है। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आई है। वीडियो के आधार पर पीड़ित छात्र व मारपीट करने वाला छात्र का पता लगाया जा रहा है। अभी संबंध में कोई तहरीर भी नहीं आई है।