मुजफ्फरनगर। शहर के बड़े चमड़ा व्यापारी इरशाद कुरैशी के यहां देर शाम दिल्ली से आयकर विभाग की टीम पहुंची और घर को चारों तरफ से घेरकर जांच शुरू की।
मेरठ रोड पर रामपुरम से सटी योगेंद्रपुरम कालोनी में देर शाम चमड़ा व्यापारी इरशाद कुरैशी के आवास पर दिल्ली से आयकर विभाग की टीम कई गाड़ियों में पहुंची। टीम ने पूरे घर को घेरकर जांच शुरू की । शहर कोतवाली पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। टीम में आए अधिकारियों ने घर में गहनता से खोजनबीन करते हुए घर में रखे सभी अभिलेख आदि अपने कब्जे में ले लिए। टीम इरशाद और उसके परिजनों से पूछताछ भी कर रही है। जानकारी मिली है कि पंजाब में एक मीट फैक्ट्री में बड़ी आयकर चोरी पकड़ी गई थी। उस कार्रवाई के दौरान इरशाद कुरैशी के खातों में बड़ा लेन-देन सामने आया है। इसके बाद टीम ने यहां उसके आवास पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। टीम के किसी भी सदस्य ने बात करने और कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।
मुजफ्फरनगर। अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि जिले में कई स्थानों पर एक साथ बिजली चोरी पकडऩे का अभियान चलाया गया। विभाग की टीम ने अगल-अलग स्थानों पर 20 जगह बिजली चोरी पकड़ी है। घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के यहां चले इस अभियान के बाद चोरी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।