मुजफ्फरनगर। गांव रोहाना कलां के जंगल में सोमवार सुबह इस्तेमाल किए गए सैकड़ों पीपीई किट मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त किट के मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना कलां निवासी सतीश त्यागी सोमवार सुबह खेत पर गए थे। जब वे ईंख के खेत में पहुंचे तो वहां सैकड़ों इस्तेमाल किए गए पीपीई किट देख दहशत में आ गए।
किसान की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी। इतनी बड़ी संख्या में पीपीई किट की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन मामला स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा होने के चलते बैरंग लौट गई।
मामले में सीएमओ डॉक्टर एमएस फौजदार ने मीडिया को बताया कि सभी पीपीई किट सहारनपुर के गांव रणखंडी के जंगल में मिले हैं। पता लगाया जा रहा है कि इस्तेमाल किए गए किट किसने नष्ट करने के बजाए जंगल में फेंके हैं। चरथावल सीएचसी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार को जांच दी गई है।