बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी बेहतरीन कलाकारों में से एक हैं। वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। जानकारी के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरूनिसा सिद्दीकी ने अभिनेता की पत्नी जैनब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। आरोप है कि जैनब का नवाजुद्दीन की मां से विवाद हुआ था, जो अब पुलिस तक पहुंच गया है।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां की शिकायत के बाद मुंबई वर्सोवा पुलिस ने जैनब को एफआईआर के आधार पर पूछताछ के लिए थाने बुलाया है। अभिनेता की पत्नी जैनब के खिलाफ धारा 452, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक नवाजुद्दीन की मां और उनकी पत्नी के बीच संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज हुई।
पुलिस ने बताया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां ने आरोप लगाया है कि जैनब ने घर में घुसकर उनके साथ बहस की और उसके बाद उनके ऊपर हमला किया। पुलिस ने आगे बताया कि जैनब के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 452 के तहत( चोट, मारपीट या गलत तरीके से रोकने के बाद घर में घुसना), 323 और अन्य अपराध के तहत केस को दर्ज किया गया है। जैनब से इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जैनब उर्फ आलिया नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। दोनों की शादी साल 2010 में हुई थी। वहीं, कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच विवाद की खबरें भी सामने आई थीं। यहां तक की दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उस दौरान अभिनेता की पत्नी ने उनके परिवार पर मारपीट के भी आरोप लगाए थे।
नवाजुद्दीन बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता हैं। अभिनेता को आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर फिल्म ‘हीरोपंती 2’ में देखा गया था। अभिनेता अपनी आने वाली दो फिल्मों की तैयारी में लगे हुए हैं। वह ‘टीकू वेड्स शेरू’ और ‘बोले चूड़िया’ में नजर आने वाले हैं।