मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के कैलाश नगर गांव के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शवो को पोस्टमार्टम पर भेजा है। युवकों की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा।

थाना क्षेत्र के गांव मंडावली बांगर निवासी विकास पुत्र विनोद और सुधीर पुत्र गोपाल मुजफ्फरनगर स्थित एक स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। ड्यूटी खत्म होने के बाद दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। कैलाशपुरी के समीप पहुंचे तो सामने से तेज गति से आए वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद काफी देर तक मृतक सड़क पर ही पड़े रहे ।मौके से गुजर रहे वाहन चालको ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सड़क पर पड़े मृत लोगों को सरकारी अस्पताल में भिजवाया। जहां से दोनों शवों को पोस्टमार्टम पर भेज दिया गया। वहीं घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। रतनपुरी थाने में अज्ञात वाहन के विरुद्ध तहरीर दी गई है।