मुजफ्फरनगर। देश भर में किसान आंदोलन का सबसे बडा चेहरा बन चुके किसान नेता राकेश टिकैत की ख्याति देश के प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेंगा करोडपति तक जा पहुंची है। केबीसी में राकेश टिकैत को लेकर सवाल पूछा गया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को लेकर लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में सवाल पूछा गया है। केबीसी के होस्ट फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने राकेश टिकैत की एक इंटरव्यू क्लिप दिखा कर उन्हें पहचानने के लिए कहा। हाट सीट बैठे व्यक्ति ने सही पहचान की।
देश का सबसे चर्चित टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत को लेकर पूछा ये सवाल@RakeshTikaitBKU @OfficialBKU @NareshTikait #farmersprotest pic.twitter.com/3KNEtoX942
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) August 24, 2021
सही सवाल जानने के बाद अमिताभ बच्चन ने राकेश टिकैत को लेकर कहा कि राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं ओर 2020-2021 के किसान आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आए हैं। राकेश टिकैत का आंदोलन अभी भी चल रहा है।