मुजफ्फरनगर। चमड़ा व्यापारी इरशाद कुरैशी के योगेंद्रपुरी स्थित आवास पर 40 घंटे बाद भी आयकर की टीम की जांच जारी है। सोमवार को मामले का खुलासा हो सकता है। व्यापारी पंजाब से कोलकाला तक पशुओं को लाने ले जाने का काम करता है।

मूल रूप से तावली गांव निवासी इरशाद कुरैशी का शहर के योगेंद्रपुरी में आवास है। वह पंजाब में कई लोगों के साथ मिलकर पशुओं की खरीद-फरोख्त और मीट निर्यात का कार्य करता है। पंजाब से पशुओं को कोलकाता भी ले जाया जाता है। पिछले दिनों पंजाब में हुई जांच के बाद इरशाद कुरैशी का नाम शक के दायरे में आया। शहर में चल रही छापेमारी में आयकर विभाग की टीम के साथ सीबीआई के शामिल होने की बात कही जा रही है, हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। टीम के सदस्य भी अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। सुरक्षा के घेरे में मकान बंद कर जांच अभियान चल रहा है। टीम में करीब 12 सदस्य हैं और लगातार जांच चल रही है। खातों को खंगाला जा रहा है। परिवार के सदस्यों से भी जानकारी ली गई है। रविवार को चर्चा फैल गई कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम जांच कर रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी।