सिखेड़ा (मुजफ्फरनगर)। भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली से लापता युवती का शव बुधवार को दाहखेड़ी गंगनहर की झाड़ियों में फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली निवासी वेदपाल की बेटी पूजा एक जनवरी को घर से कहीं चली गई थी। उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी। बुधवार दोपहर सिखेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती का शव गंगनहर दाहखेड़ी की झाड़ियों में फंसा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। काफी प्रयासों के बाव उसकी पहचान भोपा थाना क्षेत्र के गांव जौली निवासी पूजा के रूप में हुई ।

सूचना देकर परिजनों को बुला लिया गया। वेदपाल ने बताया कि पूजा एक जनवरी को घर से कहीं चली गई थी। फाेरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आगे की कार्रवाई की जाएगी।