मुज़फ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के खाई में गिरने के कारण हडकंप मच गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह सीतापुर से हिमाचल जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर थाना जानसठ क्षेत्र के गांव सलारपुर के निकट एक खाई में गिर गई, जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यात्रियों का आरोप है कि बस ड्राइवर शराब का सेवन किए हुए था। यात्रियों ने उसका विरोध भी किया लेकिन वह अपनी मनमर्जी से गाड़ी चलाता रहा।

जैसे ही गाड़ी खाई में बिजली के खंभे को स्पर्श करती हुई उतरी तभी 11000 की लाइन के तार आपस में टकराने के साथ तेज चिंगारियां तारों से निकली। इससे यात्री घबरा गए। गाड़ी का ड्राइवर, कंडक्टर व हेल्पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची।