खेकड़ा। क्षेत्र के ग्राम सैदपुर निवासी तीन महिलाओं ने गांव के प्रभावशाली परिवारों के तीन युवकों से परेशान होकर गांव छोड़कर चले जाने की चेतावनी दी है। पीडि़ताें ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम सैदपुर निवासी सुरेश पत्नी किशोरीलाल, ममता पत्नी बिरजू और कमलेश पत्नी सुभाष ने सोमवार को थाने में आरोप लगाया कि गांव निवासी प्रभावशाली परिवारों के तीन युवकों ने उनका गांव में रहना जीना दुश्वार कर दिया है। रास्ते में जाते आते समय अभद्रता करते हैं। अब वे उन्हें गांव छोड़कर कहीं ओर चले जाने की धमकी दे रहे हैं। इससे वे और उनके परिजन दहशत में हैं।

उन्होंने नवंबर 2022 को बड़ागांव चौकी पुलिस को मामले से अवगत कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने उन्हें टरका दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इससे उनके हौसले बुलंद हो गए हैं। पीडि़ताें ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वे गांव से परिवार सहित पलायन करने काे मजबूर होंगी।

सीओ विजय चौधरी का कहना है कि पुलिस को गांव में भेजकर मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।