बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को चेकिंग के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर रोकने वाले सीआईएसएफ जवान का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। दरअसल, सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगा है और अधिकारियों द्वारा उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। उन्हें मीडिया से बातचीत करने के खिलाफ भी चेतावनी दी गई है। आपको बता दें कि इस घटना के बाद सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती ने घटना के संबंध में ओडिशा के एक मीडिया संस्थान से बातचीत की थी, जिसके बाद उन पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप लगा है और संबंधित विभाग द्वारा उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया है।
सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती ने सलमान खान को मुंबई एयरपोर्ट पर उस वक्त चेकिंग के लिए रोका था, जब सलमान अपनी नई फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू के लिए रूस रवाना हो रहे थे।
सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती का मोबाइल फोन इसलिए जब्त किया गया है, ताकि वह इस घटना के बारे में मीडिया से बातचीत न कर सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआईएसएफ अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के बाद मीडिया से बातचीत करना प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। सोमनाथ मोहंती अब आगे इस पूरे प्रकरण के बारे में किसी मीडिया हाउस से बात न करें, इसीलिए उनका मोबाइल जब्त किया गया है। इसके अलावा, उनको ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई है। अगली स्लाइड में पढ़िये क्या है पूरा मामला
कुछ दिन पहले सलमान खान अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो रहे थे और वो फ्लाइट पकड़ने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे। उस वक्त एयरपोर्ट पर चेकिंग ड्यूटी में सीआईएसएफ जवान सोमनाथ मोहंती थे। जैसे ही फोटोग्राफर्स को पोज देने और उनकी तरफ मुखातिब होने के बाद सलमान एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने जा रहे थे, तभी सीआईएसएफ जवान ने उन्हें आइडेंटिटी वेरिफिकेशन कराने के लिए कहा और सलमान ने फिर चेकिंग करवाई।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और लोगों ने सीआईएसएफ जवान की खूब तारीफ की थी। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा था कि सीआईएसएफ जवान ने अपनी ड्यूटी सही से की है। सभी लोग बराबर हैं और सबके लिए एक से नियम होने चाहिए।इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया था।
सलमान की आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ टाइगर सीरीज की तीसरी फिल्म है। जिसमें कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी। इस घटना के वक्त सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि सलमान अगले एक महीने तक टाइगर 3 की शूटिंग रूस में ही करेंगे।