नई दिल्ली. Amazon साल-दर-साल काफी तरक्की कर रहा है. इसी संस्थान की वजह से मालिक जेफ बेजोफ दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार उनकी 187 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति है. लेकिन ऐसी खबरें भी आई हैं, जहां बताया गया है कि अमेजन कर्मचारियों के प्रति काफी स्ट्रिक्ट है. अब एक नया मामला सामने आया है, जहां बताया गया कि बार-बार टायलेट जाने की वजह से एक महिला कर्माचारी को जॉब से निकाल दिया गया.

एक महिला ने कथित तौर पर बहुत अधिक लू ब्रेक लेने के लिए हाल ही में अनुचित तरीके से बर्खास्त करने के लिए अमेज़न पर मुकदमा दायर किया है. महिला का कहना है कि वह इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम से पीड़ित थी और इसलिए, उसे दिन भर में कई बार बाथरूम जाना पड़ता था – कभी-कभी तो दिन में 6 बार. बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने स्ट्रिक्ट बॉसिस के सामने अपनी परेशानी बताई, तो उन्होंने डॉक्टर का सर्टिफिकेट लाने को कहा था.