मुजफ्फरनगर जनपद के रतनपुरी में देर रात खतौली की तरफ से बाइक पर आ रहे दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
रविवार देर रात बाइक पर सवार होकर दो युवक खतौली की तरफ से रतनपुरी की ओर आ रहे थे। रास्ते में पड़ने वाले गांव कैलाश नगर में मंदिर के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन को लेकर उसका चालक फरार हो गया। वहीं मार्ग से गुजर रहे वाहन सवार राहगीरों ने दोनों युवकों को सड़क पर मृत हालत में पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद रतनपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि दोनों युवकों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। थाना प्रभारी मिथुन दीक्षित का कहना है कि मौके से एक मोबाइल मिला है, जिसकी मदद से पता चला है कि मरने वाला एक युवक क्षेत्र के ही गांव मंडावली बांगर का रहने वाला सुधीर है। उसके साथ मृतक युवक कौन है और कहां का रहने वाला है। इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
बताया गया कि सुधीर के पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। सूचना देने के प्रयास किए जा रहे हैं।