बागपत. बागपत जनपद में रमाला क्षेत्र के किरठल गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

किरठल निवासी साहब सिंह ने बताया कि उसका बेटा विनित (23) गांव में ही रहकर खेती करता था। बुधवार की शाम को वह अपने घेर में पशु बांधने गया था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया। वहीं गुरुवार सुबह जब परिजन घेर में पहुंचे तो अंंदर कमरे में विनित का शव पड़ा था। वहीं विनित का शव देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

बताया गया कि कमरे का बाहर का ताला लगा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरे का ताला खोड़कर देखा तो शव के पास एक खाली शराब की बोतल, गिलास, अंडे और चटनी आदि पड़े हुए थे। युवक के गले पर फंदे के निशान और कमर पर चोट के निशान हैं।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मदनपाल सिंह का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। देखने में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक की गला घोंटकर हत्या की गई है। अभी थाने में घटना की तहरीर नहीं आई है।

बागपत जनपद में चांदीनगर के रटौल कस्बे में बुधवार रात चोरों ने एक घर से लाखों रुपयों के आभूषण व नगदी चोरी कर ली। पीड़ित ने रटौल चौकी पुलिस पर मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे रटौल निवासी अरशद पुत्र लियाकत रटौल अपने पुराने घर मां का हालचाल लेने गया था। उसी दौरान घर खाली देख चोर दीवार कूदकर घर में घुस गए और कमरे का दरवाजा तोड़कर अलमारी से करीब 10 हजार की नगदी और सोने के आभूषण चोरी कर ले गए।

वहीं आधे घंटे बाद जैसे ही वह अपने घर पहुंचा तो सभी सामान बिखरा पड़ा था और नगदी व आभूषण गायब थे। चोरी की जानकारी मिलते ही पीड़ित के घर लोगों की भीड़ लग गई। पीड़ित ने रटौल चौकी में मामले की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।