मुजफ्फरनगर। बैंक कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर भोपा रोड स्थित केनरा बैंक शाखा पर प्रदर्शन किया। बुधवार को केनरा बैंक शाखा पर प्रदर्शन करते हुए कामरेड अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि पांच दिन की बैंकिंग, पेंशन अपडेशन, नये साथियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करना, बैकों में भर्ती करना आदि मांगों को सरकार द्वारा ना माने जाने के कारण यूएफबीयू ने संघर्ष का बिगुल बजाया है।
30 व 31 जनवरी 2023 को अखिल भारतीय हडताल का भी आह्वान किया गया। कामरेड अशोक शर्मा ने बताया कि इस सन्दर्भ में चीफ लेबर कमीशनर के सामने हुई वार्ता बिना किसी नतीजे के रही है, जिस कारण बैंक कर्मचारी और अधिकारी हडताल पर जाने हेतु बाध्य हैं। प्रदर्शनकारियों को गौरव किशोर, तेजराज गुप्ता, मुकेश भार्गव, बीके सूर्यवंशी. राजीव जैन, प्रभात कुमार, प्रदीप मलिक, यशवीर सिंह, आशीष भटनागर, रविन्द्र सिंह, संजय अरोरा, अनुज गुप्ता, सचिन चौधरी, अनुज माहेश्वरी, फतेह सिंह, डीके बंसल, लक्ष्मण सिंह आदि ने सम्बोधित किया।