मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली के गांव सादपुर निवासी 38 वर्षीय अर्जुन ने गांव के बाहर खेत में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रोहाना कला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि युवक की पत्नी की लगभग ढाई साल पहले मौत हो गई थी। तभी से वह तनाव में चल रहा था। वह पहले भी कई बार आत्महत्या करने का प्रयास कर चुका था।