नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच आज रांची में खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद भारत की निगाहें टी20 सीरीज जीतने टिकी हुई है। टी20 सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है. ऐसे में उनकी जगह 31 साल का ये युवा बल्लेबाजी के लिए उतर सकता है. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 31 साल के राहुल त्रिपाठी को नंबर तीन पर मौका मिल सकता है. राहुल विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 16 गेंदों में तूफानी 35 रनों की पारी खेली थी. वह मैदान पर विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी करते हैं.
राहुल त्रिपाठी ने अभी तक के अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 52 मैचों में 7 शतक और 14 अर्धशतक लगाते हुए 2728 रन बनाए हैं. इसके अलावा लिस्ट ए में उनके नाम 53 मैचों में 4 शतक और 10 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1782 रन हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास में 13 जबकि लिस्ट ए में 6 विकेट भी लिए हैं.
भारतीय टीम बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूलः
पहला टी20- 27 जनवरी, रांची
दूसरा टी20- 29 जनवरी, लखनऊ
तीसरा टी20- 1 फरवरी, अहमदाबाद
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.