मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश में भगवान शिव के अनेकों मंदिर और शिवलिंग हैं, लेकिन आज हम आपको जनपद मुजफ्फरनगर के एक ऐसे शिवलिंग के दर्शन कराएंगे जिसे यूपी का सबसे बड़ा शिवलिंग होने का गौरव प्राप्त है. मुजफ्फरनगर के शुकतीर्थ नामक स्थान पर 36 फीट ऊंचा शिवलिंग है. इस विशालकाय शिवलिंग के दर्शन करने के लिए केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत कई राज्‍यों के भक्तगण आते हैं और अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं. 1995 में स्थापित यह शिवलिंग अब आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्ति का केंद्र तो है ही, इसके अलावा यह पर्यटन का भी बड़ा केंद्र है.

इस शिवलिंग की एक अनोखी बात और भी है शिवलिंग की ऊंचाई 36 फीट होने के साथ-साथ शिवलिंग के 10 फीट नीचे शिव परिवार की मूर्तियां भी विराजमान हैं. साफ है कि शिवलिंग के नीचे शिव परिवार का भव्य मंदिर बना हुआ है. यह शिवलिंग अपनी ऊंचाई के कारण मुजफ्फरनगर ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक प्रसिद्ध है.

मंदिर के पुजारी पंडित राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिवलिंग की स्थापना सन 1995 में की गई थी. यह शिवलिंग तैयार करने में एक वर्ष का समय लगा था. उन्होंने बताया कि यह शिवलिंग उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा विशाल शिवलिंग है. शिवलिंग के 10 फीट नीचे गुफा में गणेश भगवान, कार्तिकेय भगवान, नंदी, माता पार्वती, शिव भगवान की मूर्ति सहित छोटा शिवलिंग विराजमान है .

पुजारी राजेंद्र ने बताया कि यहां पर उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि हरियाणा,दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों से श्रद्धालु आते हैं. वह शिवलिंग व शिव परिवार की पूजा अर्चना कर मुरादे मांगते हैं . यहां पर भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों की मन की मुरादें पूरी करते हैं.