मुजफ्फरनगर। भाजपा जिला कार्यसमिति एवं डाटा प्रबंधन कार्यशाला में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में उद्योग और विकास का माहौल बना है।

रुड़की रोड स्थित एक फार्म हाऊस में कार्यशाला चार सत्रों में आयोजित हुई। मुख्य वक्ता कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश को भय मुक्त बनाने के लिए गुड़ों एवं माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर काननू का राज स्थापित करने का कार्य किया है। उद्योग लगाने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है इन उद्योगों के द्वारा युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिलेंगे।

द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के क्षेत्रीय सह संयोजक आईटी विभाग श्रेय शर्मा ने डाटा प्रबंधन एवं उपयोगिता के बारे में बताया। तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी सतेंद्र सिसौदिया ने बताया कि कार्यशाला राष्ट्रीय स्तर से मंडल स्तर तक आयोजित होंगी।

जिपं अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व प्रदीप बालियान, पूर्व विधायक अशोक कंसल, विक्रम सैनी, उमेश मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र देव शर्मा, यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, पूर्व चेयरमैन डॉ. सुभाष शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ. पुरूषोत्तम, जगदीश पांचाल, गीता जैन मौजूद रहे।