मुज़फ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राज्य पोषण मिशन के अंतर्गत अति कुपोषित बच्चों की देखभाल एवं SAM/MAM बच्चों के प्रबंधन हेतु बैठक आहूत की गई जिसमें, जिला अधिकारी महोदय द्वारा ऐसे गरीब परिवार जिनमें SAM बच्चे तथा अति कुपोषित बच्चे हैं उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अंत्योदय कार्ड और मनरेगा जॉब कार्ड का लाभ दिया जाएगा एवं ऐसे परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ा जाएगा जिससे उनके परिवार में रोजगार उपलब्ध हो एवं उनकी आय में वृद्धि हो सके तथा अपने परिवार के SAM बच्चे को पोषण से युक्त भोजन उपलब्ध करा सकें। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि SAM बच्चों तथा अति कुपोषित बच्चों के परिवारों को गौशालाओं से दुधारू गाय उपलब्ध कराई जाए तथा जिला उद्यान अधिकारी द्वारा प्रत्येक परिवार में आंवला, सहजन आदि पौष्टिक फलों के पौधे भी लगवाए जाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि SAM/MAM तथा अति कुपोषित बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत हो यह सुनिश्चित किया जाए।
इस कार्य को संपन्न कराने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, एमओआईसी एवं खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में एक वर्किंग कमेटी बनाई जाएगी जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी को तहसील स्तर पर नोडल बनाया जाएगा। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं MOIC उपस्थित रहे।